इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चयन समिति ने रविवार (22 दिसंबर) को भारत दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अबतक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने सक्वाड की घोषणा कर दी। भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम की पहली सीरीज होगी।

जो रूट ने नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम में वापसी की है। 2019 वर्ल्ड कप के हीरो बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं हुआ। इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। लेग स्पिनर रेहान अहमद का केवल टी20 स्क्वाड में चयन हुआ है। जो रूट का केवल वनडे में चयन हुआ है। इंग्लैंड की टीम 17 जनवरी को दौरे पर रवाना होगी। भारत दौरा 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगा। वनडे सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी।

भारत दौरे पर वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज का शेड्यूल

दिनमैचजगहसमय
22 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडईडन गार्डनशाम 7 बजे
25 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडचेन्नईशाम 7 बजे
28 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडराजकोटशाम 7 बजे
31 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडपुणेशाम 7 बजे
2 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडवानखेड़ेशाम 7 बजे

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

दिनमैचजगहसमय
6 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडनागपुरदोपहर 1.30
9 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडकटकदोपहर 1.30
12 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडअहमदाबाददोपहर 1.30