इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी अंडर-19 टीम का ऐलान किया है। इस दौरे पर टीम तीन 50 ओवर के मैच खेल और दो रेड बॉल मैच खेलेगी। टीम के ऐलान में खास बात यह रही कि दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन के बेटे आर्ची को कप्तान बनाया गया है। आर्ची अपने पिता के ही पदचिह्नों पर चल रहे हैं। माइकल वॉन ने भी 1993-94 में अंडर19 टीम की कप्तानी की थी। 18 सदस्यीय टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रेहान अहमद के छोटे भाई को भी मौका मिला है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर 5 मैच खेलेगा इंग्लैंड
टीम गुरुवार, नौ जनवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। उन्हें पहला 50 ओवर का मुकाबला 17 जनवरी से खेलना है। वहीं रेड बॉल मैचों की शुरुआत 26 जरनवरी से स्टेलेनबॉश से होगी। दूसरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा।
आर्ची को नहीं हो रहा कप्तानी मिलने का यकीन
इस खिलाड़ी ने पिछले घरेलू सीजन में चार काउंटी मैच में 236 रन बनाए थे और 15 विकेट लिए। इसी प्रदर्शन का अब उन्हें इनाम मिला है। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “इस स्तर पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त करना वास्तव में अपने आप में विशेष है, लेकिन टीम का नेतृत्व करना कुछ और है। अगर किसी ने 12 महीने पहले मुझसे किसी ने कहा होता कि मैं समरसेट की टीम में शामिल हो जाऊंगा और अंडर-19 की कप्तानी करूंगा, तो मुझे उन पर विश्वास नहीं होता।’
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘यह बहुत जल्दी हो गया लेकिन मैं अपने पैर ज़मीन पर रखूंगा और कड़ी मेहनत करूंगा। अगला कदम साउथ अफ़्रीका में जीतने की कोशिश करना है और उम्मीद है कि मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा।”
रेहान अहमद के भाई को भी मिला मौका
इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान अहमद को भी टीम में मौका मिला है। 16 साल के इस ऑफ स्पिनर ने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच में 25 विकेट लिए हैं। वहीं एक लिस्ट-ए मैच में एक विकेट अपने नाम किया है।