भारतीय टीम के खिलाफ मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के बैजबॉल रवैये पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठाने वालों में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी बैजबॉल तरीके को अपना नहीं पा रहे हैं। भारत में मिली हार के बाद वह चाहते हैं कि टीम की कड़ी समीक्षा हो।

टीम की समीक्षा चाहते हैं माइकल वॉन

वॉन ने डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारत में सीरीज में करारी हार के बाद, मेरा मानना है कि इस समय इंग्लैंड की टीम की ईमानदारी से समीक्षा की जानी चाहिये।’’

इंग्लैंड ने बदला टेस्ट का रवैया

वॉन ने आगे कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें सब कुछ तोड़-मरोड़ कर पेश करने की जरूरत है। वह भारत से हार गए लेकिन वह इससे बेहतर खिलाड़ी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे जो करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उसका सम्मान करता हूं और हर दिन जल्दी उठकर उन्हें देखता हूं क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को रोचक बनाया है और हमेशा ऐसा लगता है कि मैच में कोई मोड़ आने वाला है।’’

इंग्लैंड हारा दो बड़ी सीरीज

वॉन ने कहा, ‘‘ इसमें बड़ी निराशा यह है कि उनके पास वास्तव में दुनिया भर में प्रतिस्पर्धी होने की प्रतिभा है, लेकिन दो बड़ी श्रृंखलाओं को जीतने में विफल रहे हैं। इस मामले में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह विफल रही।’’ वॉन ने टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों के प्रति बहुत नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह समझते हैं कि शिविर में सकारात्मकता, मौज-मस्ती और हंसी-मजाक की भावना व्याप्त है लेकिन यह हमेशा वांछित परिणाम नहीं ला सकता है।

इंग्लैंड के हित में नहीं है बैजबॉल

उन्होंने कहा, ‘‘हर साक्षात्कार में आप उत्साह, अवसर और मौज-मस्ती के बारे में वही बातें सुनते हैं, मैं पिछले कुछ सालों में उनमें से कई खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के साथ रहा हूं । उनकी भाषा प्रेरणादायक हो सकती है। मैं उनमें से कुछ की प्रशंसा करता हूं, लेकिन मैं थोड़ा पुराने ख्याल का हो सकता हूं। मुझे चिंता है कि उनका यह रवैया टीम के हित में नहीं है।’’

भाषा इनपुट के साथ