कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था। आखिरी ओवर में भारत को मैच जीतने के लिए 16 रन की दरकार थी। केदार जाधव स्ट्राइक पर थे और क्रिस वोक्स गेंद बाजी कर रहे थे। जाधव ने क्रिस वोक्स की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर भारत की जीत की उम्मीदों को बेहद मजगूत कर दिया। क्रिस वोक्स ने उसके बाद संभलकर गेंदबाजी करते हुए अंतिम चार गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और केदार जाधव को पांचवीं गेंद पर कैच आउट भी करा दिया। इस प्रकार भारत को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में टीम इंडिया 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 316 रन ही बना सकी। केदार जाधव ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। जाधव ने 46 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, वहीं हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में पहली फिफ्टी लगाई। विराट कोहली ने 63 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 54 गेंदों में करियर की 39वीं फिफ्टी पूरी की। विराट को 35 के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था। जेक बॉल ने लॉन्ग लेग पर उनका कैच टपका दिया था। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन, क्रिस वोक्स और जेक बॉल ने दो दो विकेट लिया। लियाम प्लेंकेट और डेविड विली को एक एक विकेट मिला। बेन स्टोक्स को गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन आॅफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
युवी और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद युवी ने एमएस धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। टीम इंडिया को पहला झटका तेज गेंदबाज डेविड विली ने दिया, उन्होंने शिखर धवन की जगह शामिल किए गए ओपनर अजिंक्य रहाणे को एक रन पर बोल्ड कर दिया। इस दौरान कप्तान के रूप में विराट कोहली ने वनडे में एक हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 20 मैच खेले। इससे पहले टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए । टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन और रवींद्र जडेजा ने दो, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 65, जॉनी बेयरस्टॉ ने 56 और बेन स्टोक्स ने 57 रन की पारी खेली।
दोनों टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली,लियॉम प्लेंकेट, डेविड विले, जैक बाल।
नीचे पढ़ें India vs England, 3rd ODI मैच का Live Cricket Score update:-
Live Updates
कोलकाता वनडे: आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 5 रन हारा भारत
केदार जाधव आउट,भारत को एक बॉल में जीत के लिए 6 रन की दरकार
भारत को जीत के लिए 2 गेंद में 6 रन की दरकार
भारत को जीत के लिए 3 बॉल में 6 रन की जरूरत
भारत को 4 गेंद पर 6 रन की जरूरत
केदार जाधव ने क्रिस वोक्स की पहले ही गेंद पर जड़ा छक्का, 5 गेंद में 10 रन की जरूरत
भारत को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रन की जरूरत है, केदार जाधव स्ट्राइक पर हैं
भारत को जीत के लिए 12 गेंद में 23 रन की जरूरत
भारत का आठवां विकेट गिरा, आर अश्विन आउट, जीत के लिए 13 गेंद में 25 रन की दरकार
बेन स्टोक्स के सामने केदार जाधव
भारत को जीत के लिए 16 गेंद में 26 रन की दरकार
भारत को जीत के लिए 18 गेंद में 27 रन की जरूरत, केदार जाधव 71 रन बनाकर खेल रहे हैं
रवींद्र जडेजा आउट, भारत को जीत के लिए 20 गेंद में 31 रन की जरूरत
भारत को जीत के लिए 22 गेंद में 39 रन की जरूरत, जाधव और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद
भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 43 रन की दरकार
भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या आउट, जीत के लिए 27 गेंद में 45 रन चाहिए
भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 47 रन की जरूरत
केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 78 गेंद में 100 रनों की साझेदारी कर दी है।
भारत को जीत के लिए 34 गेंद में 51 रन की जरूरत
हार्दिक पांड्या का पहला अर्धशतक, छक्के के साथ जड़ा पचासा
44 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 264/5, टीम इंडिया को जीत के लिए 36 गेंद में 58 रन की दरकार
केदार जाधव का अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 50 बॉल में 78 रन की जरूरत
41 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 234/5, जीत के लिए 54 गेंद में 88 रन की जरूरत
केदार जाधव 43 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ हार्दिक पांड्या 26 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 229/5 , जीत के लिए 60 बॉल में 93 रन की दरकार
हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स को जड़ा छक्का, केदार जाधव के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी
39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 218/5, जीत के लिए 66 बॉल में 104 रन की जरूरत
