एशेज 2025-26 में इंग्लैंड टीम के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। पहले तीन मैचों में हार, लगातार पांचवीं एशेज ट्रॉफी गंवाई, मार्क वुड पूरी सीरीज से बाहर और अब टीम के ऊपर कई आरोप लगने लगे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच शराब पीने, पार्टी करने जैसे आरोप लगे हैं। इस पर टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

द इंडिपेंडेन्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ब्रिसबेन टेस्ट के बाद और एडिलेड टेस्ट से पहले नूसा में पार्टी करने और अत्यधिक शराब पीने के आरोप लगे हैं। इस मामले पर रॉब की ने जांच के आदेश दिए हैं और अपने विचारों को भी प्रकट किया है।

U19 एशिया कप फाइनल में हार की समीक्षा करेगा बीसीसीआई, क्या आयुष म्हात्रे से छिनेगी कप्तानी?

रॉब की ने दिए जांच के आदेश

रॉब ने इसको लेकर कहा कि, उन्हें ब्रेक या पार्टी करने से दिक्कत नहीं है लेकिन अगर शराब का सेवन हुआ और भारी मात्रा में हुआ है तो इस पर जरूर कार्रवाई होगी।

रॉब की ने कहा,”अगर लोग ऐसा कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी वहां (नूसा) गए और हद से ज्यादा शराब का नशा किया तो बिल्कुल मैं इस मामले पर गौर करूंगा। इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए अत्यधिक शराब पीना किसी भी स्तर पर सही नहीं है, लेकिन जितना अभी तक मैंने सुना है कि वह सभी (इंग्लैंड के खिलाड़ी) अच्छे से बर्ताव कर रहे थे और एकदम ठीक थे।”

उन्होंने आगे कहा,”मुझे नूसा ट्रिप से कोई दिक्कत नहीं है। आप बीच पर जाओ, फोन से दूर रहो, रिलैक्स करो, लेकिन अगर अत्यधिक शराब पीने की बात है, बैचलर पार्टी जैसे माहौल की बात है तो यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। मैं शराब नहीं पीता। शराब पीने का कल्चर किसी के लिए भी सही नहीं है।”

BCCI का महिला क्रिकेटर्स को नए साल का तोहफा, दोगुने से ज्यादा बढ़ी सैलरी; अंपायर्स की जेब भी हुई भारी

ब्रूक और बेथेल पर भी लगे थे आरोप

आपको बता दें इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल पर इससे पहले न्यूजीलैंड के दौरे पर भी कुछ शराब पीने जैसे आरोप लगे थे। वेलिंग्टन में दोनों का शराब पीते हुए वीडियो भी सामने आया था। इसको लेकर रॉब की ने पल्ला झाड़ा और उस वक्त उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया था। उन्होंने इस पर कहा,”मुझे नहीं लगता उसमें औपचारिक चेतावनी की जरूरत थी। हां अनौपचारिक तौर पर चेतावनी दे दी गई थी।”