इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेट अधिकारियों ने शनिवार को संकेत दिए कि बांग्लादेश में हमले में 20 विदेशियों की हत्या के बाद वे देश का दौरा रद्द करने की तैयारी में थे। आतंकियों ने शनिवार को एक पाश रेस्टोरेंट में 20 विदेशियों की हत्या की जिसके बाद बांग्लादेशी कमांडो ने इनमें से छह हमलावरों को मार गिराया। ईद की छुट्टियों की शुरुआत के समय हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आइएस) समूह ने ली है। इंग्लैंड को एक महीने के दौरे के लिए 30 सितंबर को बांग्लादेश आना है और इस दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टैस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें या ब्रिटिश सरकार को टीम की रवानगी के समय लगता है कि बांग्लादेश में स्थिति असुरक्षित है तो वे दौरा रद्द करने के लिए तैयार हैं।