इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोमवार (29 सितंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वोक्स को ऑस्ट्रेलिया दौरे एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया था। वोक्स ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ अगस्त 2025 की शुरुआत में ओवल टेस्ट में खेला। वह कंधा टूटने के बाद भी इंग्लैंड को हार से बचाने के लिए मैदान पर उतरे थे। हालांकि, इंग्लैंड हार से नहीं बच पाई और भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।
वोक्स का भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वह न तो गेंद से अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर पाए न ही बल्ले से कुछ खास योगदान दे पाए। वोक्स ने 5 मैचों में 151 ओवर किए और 52.18 के औसत से 11 विकेट लिए और केवल 64 रन बनाए। ऐसे में नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में उन्हें नहीं चुना गया।
वोक्स ने 2011 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया
36 वर्षीय वोक्स ने 2011 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। 217 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लिए और इंग्लैंड को 2019 में वनडे विश्व कप जीतने में मदद की। वोक्स 2022 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने मेलबर्न में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर वोक्स करेंगे फोक्स
62 टेस्ट मैचों में वोक्स ने 5 बार पारी में पांच विकेट लेकर 192 विकेट लिए। 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया। 122 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 173 विकेट और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए। वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा कि वह काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में और अवसर तलाशेंगे।