नस्लभेद को लेकर बवाल होता कम नहीं दिख रहा है। अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद खेल में भी नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठ रही है। वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले डैरेन सैमी से लेकर क्रिस गेल और मौजूदा कप्तान जेसन होल्डर तक नस्लवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अब ताजा घटनाक्रम में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज पर भी इसका साया पड़ता दिख रहा है। वेस्टइंडीज की टीम एकजुटता दिखाने और समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सीरीज में मैच के दौरान अपनी शर्ट के कॉलर पर ‘Black Lives Matter’ यानी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो लाएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कप्तान जेसन होल्डर के हवाले से कहा, ‘हमारा मानना है कि एकजुटता दिखाना और जागरूकता बढ़ाने में मदद करना भी हमारा कर्तव्य है।’ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी कैरेबियाई टीम को यह लोगो लगाने की मंजूरी दे दी है। इस महीने की शुरुआत में खेल के दोबारा शुरू होने के बाद प्रीमियर लीग के सभी 20 क्लब के फुटबॉलरों ने ऐसे ही लोगो अपने शर्ट में पहने थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बताया कि इस लोगो को वॉटफोर्ड के कप्तान ट्रॉय डेनी की पार्टनर अलीशा हुसना ने डिजाइन किया था।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, यह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, क्रिकेट और खेल के इतिहास के लिए बहुत ही निर्णायक क्षण है। हम इंग्लैंड में विजडन ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए आए हैं, लेकिन हम दुनिया भर में होने वाली घटनाओं और समानता के न्याय की लड़ाई को लेकर भी बहुत सचेत हैं।
उन्होंने कहा, ‘युवा पुरुषों के एक समूह के रूप में, हम वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध और विविध इतिहास के बारे में जानते हैं। हम जानते हैं कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए इस महान खेल के संरक्षक हैं। हमने अपने फैसले को हल्के में नहीं लिया।’
होल्डर ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारी त्वचा के रंग के कारण लोगों को फैसला लेने के लिए क्या करना है। हम जानते हैं कि यह कैसा लगता है, यह सीमा से परे है। समानता और एकता होनी चाहिए। जब तक हमें वैसे लोग नहीं मिल जाते, हम इसे (नस्लभेद) नहीं रोक सकते।’
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से अगले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 8 जुलाई से शुरू होगा।
