ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने पहले दो टेस्ट मैच जीत लिए थे और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ अब तीसरे मैच में उतरेगी।
इंग्लैंड ने नहीं किया कोई बदलाव
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी जैक क्राउली और बेन डकलेट के हाथों में होगी जबकि तीसरे नंबर पर दूसरे मैच में शतक लगाने वाले ओली पोप बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले साथ ही दूसरे मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले जो रूट चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए हैरी ब्रुक नजर आएंगे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स छठे नंबर पर होंगे। टीम के विकेटकीपर जेमी स्मिथ सातवें नंबर पर होंगे। टीम में स्पिनर के रूप में शोएब बशीर होंगे जबकि तेज गेंदबाज के रूप में क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और मार्कवुड होंगे। आपको बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच दोनों देशों को बीच शुक्रवार से भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और ये मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।