ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 जुलाई से बर्मिंघम, एजबेस्टन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से ठीक पहले वेस्टइंडीज की टीम को झटका लगा और टीम के तेज गेंदबाज जेरेमिया लुइस चोटिल हो गए। जेरेमिया अब इंजरी की वजह से आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह वेस्टइंडीज की टीम में अकीम जॉर्डन को शामिल किया गया है। अकीम को अगर तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा।

अकीम जॉर्डन कर सकते हैं डेब्यू

अकीम टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.1 की औसत से 67 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। जॉर्डन के अलावा, वेस्टइंडीज की टीम में जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और जेडन सील्स सहित कई मजबूत तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, सीरीज का नतीजा पहले ही तय हो चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से और ट्रेंट ब्रिज में 241 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा और अंतिम टेस्ट शुक्रवार, 26 जुलाई से शुरू होगा।

26 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की गेंदबाजी इकाई में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, जिसमें अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स और ऑलराउंडर जेसन होल्डर पहले दो टेस्ट मैचों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं। वेस्टइंडीज की टीम बेशक पहले दो टेस्ट मैच हार चुकी है, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को फिर से साबित करने की कोशिश करेंगे और उनके पास वापसी का शानदार मौका होगा, हालांकि इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है और ये काम इंडीज के लिए आसान नहीं होने वाला है।

आखिरी टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन, अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, जाचरी मैकास्की, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोटी, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर।