ENG vs SL: श्रीलंका को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेलना है। इस मैच के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।
श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव
श्रीलंका की टीम की कोशिश होगी कि वो तीसरे टेस्ट मैच को जीत लें जिससे कि वो अपनी लाज बचा सकें। तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टीम प्रबंधन ने निशान मदुश्का और प्रभात जयसूर्या को बाहर करने का फैसला किया और उनकी जगह कुसल मेंडिस और विश्वा फर्नांडो को टीम में शामिल किया है।
श्रीलंका को इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में मेहमान टीम को 190 रन से बड़ी हार मिली थी। श्रीलंका की तरफ से अब तक खेले गए दो मैचों में सबसे ज्यादा रन कामिंदु मेंडिस ने बनाए हैं। टीम के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले कामिंदु मेंडिस ने पिछले 2 मैचों में 50.75 की औसत के साथ 203 रन बनाए हैं। इस टीम के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर दिनेश चांडमल हैं जिन्होंने 2 मैचों में 177 रन बनाए हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, मिलन रत्नायके, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।