ENG vs SL: धनंजय डिसिल्वा की कप्तानी में श्रीलंका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में पथुम निसांका ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहले दो मुकाबले लगातार जीत लिए थे और इस सीरीज में उसे 2-1 से हार मिली, लेकिन तीसरे मैच में मिली जीत श्रीलंका के लिए खास रही क्योंकि मेहमान टीम ने मेजबान को 10 साल के बाद उनकी धरती पर हराने में कमायाबी हासिल की।

श्रीलंका ने इंग्लैंड को उनकी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 3370 दिनों के बाद हराया। श्रीलंका ने इंग्लैंड को उनकी धरती पर 24 जून 2014 को आखिरी बार हराया था और उसके बाद अब जाकर इस टीम को इंग्लैंड में जीत मिली। तीसरे मैच की पहली पारी में अर्धशतक और फिर दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाने वाले पथुम निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस टेस्ट सीरीज के लिए कामिंदू मेंडिस और जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

पहली पारी में लीड के बाद भी इंग्लैंड को मिली हार

इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ओली पोप के 154 रन की पारी के दम पर 325 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 263 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड को 62 रन की लीड मिल गई। पहली पारी में लीड मिलने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई और पूरी टीम 156 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 67 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका को जीत के लिए 219 रन का टारगेट मिला क्योंकि इंग्लैंड को 218 रन की बढ़त मिली थी। श्रीलंका ने इस लक्ष्य को दूसरी पारी में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर हासिल कर लिया।

पथुम निसांका ने खेली शानदार शतकीय पारी

श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की और 124 गेंदों पर नाबाद 127 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 13 चौके लगाए। निसांका ने पहली पारी में भी टीम के लिए 64 रन का योगदान दिया था और अपनी टीम के जीत के हीरो रहे। वहीं इस मैच में श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में लाहिरू कुमारा ने 4, विश्वा फर्नांन्डो ने 3 जबकि असिथा फर्नांन्डो ने 2 तो वहीं मिलन रत्नायके ने एक सफलता हासिल की। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने पहली पारी में 13 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 12 रन बनाए।

WTC Points Table123456789
देशभारतऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडबांग्लादेशश्रीलंकाइंग्लैंडसाउथ अफ्रीकापाकिस्तानवेस्टइंडीज
मैच खेले91266716679
मैच जीते683338221
मैच हारे233347356
मैच बेनतीजा110001102
डिमेरिट पॉइंट्स21003019080
कुल749036333681281620
पर्सेंटाइल68.5262.55045.8342.8642.1938.8919.0518.52