सलामी बल्लेबाज फिन एलन (83) और ग्लेन फिलिप्स (69) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को इंग्लैंड को उसी के घर पर 74 रन से रौंदा। इस बड़ी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज गंवाने का खतरा भी टाल दिया। चार मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की है।

एलन और फिलिप्स की तूफानी पारी

मैन ऑफ द मैच एलन ने 53 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये तो वही फिलिप्स ने 34 गेंद की पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाये। पूरी पारी में 11 छक्के लगे और यह सभी छक्के इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से निकले। इन दोनों के अलावा सेईफर्ट ही दहाई का आंकड़ा छू सके। डेविड कॉनवे 9, डेरिल मिचेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से गस अटकिनसन ने दो विकेट लिए वहीं ल्यूक वुड और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट लिया।

श्रृंखला की शुरुआत दोनों मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए। यह लक्ष्य इंग्लैंड के लिए काफी ज्यादा साबित हुई। इंग्लैंड की पारी को 18.3 ओवर में 128 रन पर समेट दी।

संघर्ष करते दिखा इंग्लैंड

इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 21 गेंद में 40 रन और मोईन अली ने 16 गेंद में 26 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया लेकिन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी टूटने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। न्यूजीलैंड के लिए चोट से वापसी करने वाले काइल जैमीसन ने 23 रन देकर और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये। टिम साउदी को दो सफलता मिली। श्रृंखला का आखिरी मैच पांच सितंबर को खेला जायेगा। इंग्लैंड ने इस सीरीज के पहले टी20 को सात विकेट और दूसरे टी20 को 95 रन से जीता था।