इंग्लैंड ने बुधवार को तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में मात दी। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे उसके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिन्होंने 182 रन ठोके। उनके अलावा गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया।
इंग्लैंड ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और फिर जो रूट को आउट किया। लेकिन स्टोक्स और डेविड मलान (95 गेंद में 96 रन) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी निभायी।
बेन स्टोक्स का चौथा शतक
मलान अपने पांचवें वनडे शतक से चार रन से चूक गये और बोल्ट का तीसरा शिकार बने। स्टोक्स ने 93 पारियों में अपना चौथा शतक जड़ा। बेन लिस्टर की फुल टॉस गेंद पर स्टोक्स स्क्वायर लेग में विल यंग को कैच देकर आउट हुए जिससे इंग्लैंड ने 348 पर छठा विकेट खोया। इसके बाद पूरी टीम 20 रन जोड़कर आउट हो गयी। बोल्ट ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी बरपाया कहर
बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड पर वार किया। न्यूजीलैंड ने महज 37 रन के कुल स्कोर पर अपने टॉप चार बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने पहले डेरिल मिचेल और फिर रचिन रवींद्र के साथ साझेदारी की कोशिश की लेकिन कोई भी लंबे समय तक उनका साथ नहीं दे सका। न्यूजीलैंड की आधी टीम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। क्रिस वोक्स और लिएम लिविंगस्टन ने 3-3 विकेट लिए, वहीं रीस टॉप्ली ने दो और सैम करन ने एक विकेट झटका।