ENG vs SL: श्रीलंका की टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है और दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 21 अगस्त को होगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को तब बड़ा झटका लगा था जब टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स द हंड्रेड लीग के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर वो इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। अब इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप करेंगे जो टीम के उप-कप्तान थे। इंग्लैंड की टीम में ओपनर जैक क्राउली भी नहीं होंगे जो इंजरी से जूझ रहे हैं।
जॉर्डन कॉक्स लेंगे बेन स्टोक्स की जगह
अब श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम स्टोक्स और क्राउली के बिना पहले टेस्ट मैच में उतरेगी। जैक क्राउली की जगह बतौर ओपनर इंग्लिश टीम में डैन लारेंस नजर आ सकते हैं और वो बेन डकलेट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान ओली पोप तीसरे नंबर पर होंगे जबकि जो रूट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर इस टीम के लिए हैरी ब्रुक खेलते हुए नजर आएंगे। जॉर्डन कॉक्स प्लेइंग इलेवन में बेन स्टोक्स की जगह होंगे जबकि टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जैमी स्मिथ के हाथों में होगी जो शानदार बल्लेबाज भी हैं।
पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाज के रूप में टीम में क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर होंगे। ये टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि इसमें मिली जीत से ये टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदार बन जाएगी। इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज में हराया था और इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ये टीम 36.54 की जीत प्रतिशत के साथ 7वें नंबर पर है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डैन लारेंस, बेन डकलेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, जैसी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।