इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज में अपनी उम्मीदें बचाए रखी हैं। चेस्टल ली स्ट्रीट में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 77 और स्टीव स्मिथ ने 60 रन बनाए। स्मिथ की पारी का अंत ब्रायडन कार्स के शानदार कैच के साथ हुआ था। इंग्लैंड ने बारिश से बाधित मैच 46 रन से जीता।

कार्स ने लपका शानदार कैच

34वें ओवर में जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करने आए थे। आर्चर की गेंद पर स्मिथ ने शानदार पुल शॉट खेला, कार्स डीप स्क्वायर लेग पर खड़े थे, उन्होंने अपने बाएं ओर दौड़ लगाई और डाइव लगाकर बाउंड्री के पास गए, घुटने के सहारे दोनों हाथों से कैच लपका। गेंद की रफ्तार देखते हुए यह लग नहीं रहा था कोई गेंद को रोक पाएगा लेकिन कार्स ने यह कर दिखाया।

स्मिथ को कैच देख नहीं हुआ यकीन

स्टीव स्मिथ को कैच देखकर यकीन नहीं हुआ। वह कमर पर हाथ रखकर कुछ देर के लिए कार्स को देखते रह गए। वहीं आर्चर के चेहरे पर भी मुस्कान थी। वह जानते थे कि अगर कार्स कैच न लेते तो इस गेंद पर छक्का तय था। सभी खिलाड़ी कैच के फौरन बाद कार्स की तरफ दौड़े। फैंस ने भी जोरदार तालियां बजाकर कार्स को शानदार कैच की बधाई दी।

स्टीव स्मिथ के टेस्ट रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने 109 टेस्ट मैच में 9685 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन है। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार टेस्ट रन के करीब हैं। वह नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह मुकाम छू सकते हैं। टेस्ट में स्मिथ के नाम 41 अर्धशतक और 32 शतक है।

वनडे और टी20 में स्मिथ का प्रदर्शन

स्मिथ ने 161 वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिसमें वह 5542 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 12 शतक और 34 अर्धशतक है। टी20 की बात करें तो यह खिलाड़ी 67 मैच खेल चुका है। उसने 1094 रन नाए हैं। वह पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।