Ashes 2023, Leeds Test Match: एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। दो दिन में 24 विकेट गिर चुके हैं और सिर्फ 615 रन ही बने हैं। पहले दिन 331 रन बने और 13 विकेट गिरे थे। दूसरे दिन भी गेंदबाजों का जलवा रहा। हालांकि, अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले स्टीव स्मिथ के लिए यह मैच यादगार नहीं रहा। वह दोनों पारियों में कुल मिलाकर 24 रन ही बना पाए।

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 22 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह सिर्फ दो रन ही बना पाए। दूसरी पारी में उन्हें मोईन अली ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। खास यह रहा है कि स्मिथ का विकेट लेते ही मोईन अली ने खास उपलब्धि भी अपने नाम की। मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। मोईन अली इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वालों 14वें गेंदबाज बने।

स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स और ओवल में ठोक चुके हैं शतक

लीड्स टेस्ट (Leeds Test Match) को छोड़ दें तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इससे पहले पिछले 3 में से 2 मैच शतक लगाया था। स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 110 रन बनाए थे। वह दूसरी पारी में 34 रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले उन्होंने 7 जून 2023 को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ पहली पारी में 121 रन बनाए थे। वह दूसरी पारी में 34 रन बनाकर आउट हुए थे। स्टीव स्मिथ एशेज 2023 में बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी क्रमशः 16 और 6 रन ही बना पाए थे।

दूसरे दिन: ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 47/4

लीड्स टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 47 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे। इस तरह उसकी कुल लीड 142 रन की हो गई है। ट्रैविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी 237 रन बनाए थे।