एशेज के दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए ‘मिस्ट्री स्पिनर’ रेहान अहमद ने बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाया है। दरअसल, रेहान ने टी20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए 32 गेंदों में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में रेहान ने अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की। वह पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ ओपनिंग करने उतरे। आमतौर पर रेहान 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन ओपनिंग के मौके को उन्होंने जबरदस्त तरीके से भुनाया।
बैजबॉल शैली में खेले रेहान
रेहान ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 49 रन ठोक डाले। हालांकि वह इस दौरान हाफ सेंचुरी से 1 रन दूर रह गए। रेहान का स्ट्राइक रेट 150 से पार का रहा। आपको बता दें कि रेहान ने अपनी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यह संकेत दे दिए हैं कि वह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए एकदम बैजबॉल शैली में बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। बता दें कि रेहान को मोईन अली के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उनके खेलने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
टी20 ब्लास्ट में पहले भी खेली है तूफानी पारी
रेहान ने इससे पहले भी टी20 ब्लास्ट लीग में एक और विस्फोटक पारी खेली थी। 1 जून को डार्बिशायर के खिलाफ खेले गए मैच में रेहान ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। रेहान ने उस मैच में 14 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए थे।
बल्लेबाजी का अच्छा विकल्प हैं रेहान
रेहान अहमद के रूप में इंग्लैंड को एक बेहतरीन स्पिनर के साथ-साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज भी मिल गया है। रेहान ने अपनी इस पारी से दिखा दिया है कि वह मोईन अली की कमी को पूरा करने का दम रखते हैं। रेहान के बल्लेबाजी में आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। इस स्पिनर ने फर्स्ट क्लास करियर में 33 की औसत से 629 रन बनाए हैं और 4 अर्द्धशतक उनके नाम हैं। इसके अलावा उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों की 14 पारियों में उनके नाम 22 विकेट हैं।