एशेज के पहले टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली का लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। दरअसल, मोईन अली एजबेस्टन टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनका अगले टेस्ट में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने यह दावा किया था कि मोईन अगले गेम में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के ही पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर की राय थोड़ी अलग है।

क्या कहा मोंटी पनेसर ने?

मोंटी पनेसर का मानना है कि अगर मोईन अली की चोट गंभीर है तो उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खिलाना चाहिए। हालांकि मोईन के होने से टीम मजबूत ही होगी। मोंटी पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मोईन अली को खिलाने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए, मोईन को तब तक नहीं खेलना चाहिए जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते। पनेसर ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि मैच के बीच उनका प्राथमिक ध्यान केवल यही करना होगा और खुद मोईन को अभी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा।

पनेसर ने मोईन को दी सलाह

मोंटी पनेसर ने आगे कहा है कि टीम मैनेजमेंट मोईन की रिकवरी में अहम भूमिका निभाने वाला है। पनेसर ने आगे कहा कि अगर मैं होता तो उंगली को ठीक होने के लिए कुछ समय देने के लिए रविवार तक गेंदबाजी करने का प्रयास नहीं करता। वहीं दूसरे टेस्ट से तीन दिन पहले हर दिन नेट पर 10-15 ओवर की गेंदबाजी कर लेता।

पनेसर ने आगे कहा कि मोईन अली टीम में अगर होते हैं तो इंग्लैंड की टीम मजबूत ही होगी, लेकिन इसके लिए उनकी चोट का ठीक होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए एक सप्ताह का समय कम नजर आ रहा है।