एशेज के फाइनल टेस्ट में एक और रन आउट पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, ओवल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के रन आउट को लेकर हुआ विवाद अब इतना बढ़ गया है कि एमसीसी (मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। एमसीसी ने नियमों का हवाला देते हुए स्मिथ के रन आउट पर भारतीय अंपायर नितिन मेनन के फैसले को सही ठहराया है।

क्या कहा एमसीसी ने?

एमसीसी ने इस पूरे विवाद को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें रूल नंबर 29.1 का हवाला देते हुए कहा है कि एक विकेट को गिरा हुआ तभी माना जाता है जब स्टंप्स के उपर से कम से कम एक बेल्स पूरी तरह से हट जाए या फिर एक और उससे अधिक स्टंप को विकेटकीपर जमीन से निकाल दे।

नितिन मेनन का सही था फैसला

एमसीसी के बयान के बाद अगर स्मिथ के उस रन आउट को देखा जाए तो पता चलता है कि जॉनी बेयरस्टो ने जब स्टंप्स को छूआ तो उस समय स्मिथ क्रीज से बाहर थे, लेकिन जब बेल्स अपनी जगह से हटी तो स्मिथ का बल्ला क्रीज में आ चुका था। यही वजह है कि नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।

क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि स्टीव स्मिथ के रन आउट का यह विवाद ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का है। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78वें ओवर में घटी थी। स्मिथ उस वक्त 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान पैट कमिंस थे।

स्मिथ ने क्रिस वोक्स के ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की तरफ शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान उनकी मुश्किलें उस बढ़ गईं जब फील्डर जॉर्ज एलहम ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को सही थ्रो फेंककर रन आउट की जोरदार अपील करा दी। इंग्लैंड की टीम उत्साहित थी कि स्मिथ आउट हैं।

नितिन मेनन के फैसले से नाखुश दिखा इंग्लैंड

टीवी रिप्ले के दौरान देखा गया कि बेयरस्टो के ग्लव्स जब स्टंप्स को छूए तो स्मिथ क्रीज से बाहर थे, लेकिन जब बेल्स अपनी जगह से हिले तो स्मिथ का बल्ला क्रीज में था और इसीलिए भारत के नितिन मेनन जो कि थर्ड अंपायर थे उन्होंने स्मिथ को नॉटआउट करार दिया। अंपायर के फैसले से न तो इंग्लैंड का खेमा खुश हुआ और ना ही क्रिकेट फैंस खुश नजर आए।

इसके बाद स्टीव स्मिथ 71 रन की पारी खेलकर आउट हुए। स्मिथ को बाद में भी क्रिस वोक्स ने भी आउट किया। उनका कैच जॉनी बेयरस्टो ने ही पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी 295 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन की बढ़त मिली।