ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के 5वें मुकाबले में बेहद तेज गति से रन बनाए। हालांकि वो इस मैच में अर्धशतक लगाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे मैच में वो अब सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और जेम्स फॉकनर का 9 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की।

फॉकनर का रिकॉर्ड तोड़ शॉर्ट निकले आगे

मैथ्यू शॉर्ट ने 5वें वनडे में ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए तेज गति से रन बनाए और 30 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेल डाली। शॉर्ट का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 193.33 का रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों पर पूरा किया और वो ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जेम्स फॉकनर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2015 में 24 गेंदों पर पर्थ में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श और मैथ्यू वेड एक साथ मौजूद हैं जिन्होंने 26-26 गेंदों पर अर्धशतक लगाए थे। जबकि चौथे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में हैं जिन्होंने साल 2003 में 28 गेंदों पर ये कमाल किया था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

23 गेंद – मैथ्यू शॉर्ट, ब्रिस्टल, 2024
24 गेंद – जेम्स फॉल्कनर, पर्थ (WACA), 2015
26 गेंद – मिशेल मार्श, लॉर्ड्स, 2015
26 गेंद- मैथ्यू वेड, हेडिंग्ले, 2015
28 गेंद – एडम गिलक्रिस्ट, सिडनी, 2003