लीड्स में खेले जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए थे, लेकिन चौथे दिन के पहले ही सेशन में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। लंच तक इंग्लैंड ने 153 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
स्टार्क ने दिया पहला झटका
इंग्लैंड ने चौथे दिन 27/0 से आगे खेलना शुरू किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 15 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए ही थे कि मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। स्टार्क ने बेन डकेट को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए।
51 रन के अंदर गिरे तीन विकेट
इसके बाद 18 रन के अंदर इंग्लैंड को दूसरा झटका मोईन अली के रूप में लगा। इंग्लैंड ने मोईन अली को तीसरे नंबर पर उतारकर एक एक्सपेरिमेंट किया था, जो फेल रहा। मोईन अली का भी विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया। अली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहले ही सेशन में जैक क्रॉली भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मिचेल मार्श ने पवेलियन भेजा। इस तरह इंग्लैंड को 51 रन के अंदर यह तीन झटके लग गए थे।
नहीं चले जो रूट
जैक क्रॉली के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच एक साझेदारी पनपी थी, लेकिन 131 के स्कोर पर इंग्लैंड को जो रूट के रूप में चौथा झटका लग गया। रूट 21 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रूक और रूट के बीच 38 रन की साझेदारी हुई थी। जो रूट का विकेट पैट कमिंस ने लिया।
जीत के लिए चाहिए 98 रन
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 153/4 है और उसे जीत के लिए 98 रन की जरूरत है। क्रीज पर हैरी ब्रूक (40) और कप्तान बेन स्टोक्स (7) की जोड़ी मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चौथी पारी में मिचेल स्टार्क को 2 जबकि पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिला है।