लॉर्ड्स में खेले गए एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच जो कि बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था उसे 2 विकेट से जीत लिया था।
371 का मिला था लक्ष्य
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को चौथी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 327 रन ही बना पाई। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने जब 114/4 से आगे खेलना शुरू किया तो जीत की एक उम्मीद लग रही थी, क्योंकि बेन डकेट और बेन स्टोक्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पहले ही सेशन में डकेट और जॉनी बेयरस्टो के विकेट ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
बेकार गई स्टोक्स की कप्तानी पारी
आखिरी दिन पहले सेशन में डकेट (83) को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (10) रन आउट हो गए। हालांकि इस दौरान कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने छक्कों की हैट्रिक मारकर अपनी 13वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की। बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में करीब 72 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी की।
हेजलवुड ने दिए झटके
बेन स्टोक्स के शतक ने इंग्लैंड के खेमे में जीत की उम्मीद को फिर से जगा दिया था, लेकिन इन उम्मीदों को फिर से झटका दिया जोश हेजलवुड ने। उन्होंने बेन स्टोक्स की पारी 155 रन पर खत्म कर दी। जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसे समय पर डकेट और स्टोक्स के विकेट निकाले जब टीम को इसकी जरूरत थी। जोश हेजलवुड ने पूरे मैच में 5 विकेट लिए।
इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप
आपको बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने ही सबसे अधिक 155 रन बनाए। बेन डकेट ने 83 रन की पारी खेली। लॉर्ड्स टेस्ट में अगर इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह की बात करें तो दूसरी पारी में टीम का मिडिल ऑर्डर रहा, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में जो रूट (18), ओली पोप (3) और हैरी ब्रूक (4) पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जॉनी बेयरस्टो भी पहली पारी की तरह यहां भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए। हेजलवुड ने बेन डकेट, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अहम खिलाड़ियों का विकेट लिया। वहीं स्टार्क ने जैक क्रॉली, ओली पोप और जोस टंग को आउट किया। पैट कमिंस ने ओली रॉबिन्सन, जो रूट और हैरी ब्रूक का विकेट चटकाया।