Eng vs Aus 5th ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। हालांकि वनडे में ये उनका ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला शतक रहा। बेन डकेट ने पहली बार अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया।

बेन डकेट ने 86 गेंदों पर पूरा किया शतक

कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में बेन डकेट के बल्ले से अहम पारी इंग्लैंड के लिए निकली। उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए शतक लगाया और ये सेंचुरी उन्होंने 86 गेंदों पर पूरी की। इस 100 रन की पारी के दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 13 चौके भी निकले। बेन डकेट ने इस मैच में कप्तान हैरी ब्रुक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदार की। कप्तान हैरी ब्रुक ने इस मैच में 52 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली।

इस मैच में बेन डकेट ने 91 गेंदों पर 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में ये उनका बेस्ट स्कोर रहा। हालांकि वनडे करियर में उनका बेस्ट स्कोर भी अब तक का नाबाद 107 रन ही था जो उन्होंने आयरलैेंड के खिलाफ ब्रिस्टल में ही साल 2023 में खेला था। डकेट ने वनडे प्रारूप में अपना दूसरा शतक 16वें मैच में लगाया। उन्होंने अब तक वनडे प्रारूप में 16 मैचों में 2 शतक के साथ 46.66 की औसत से 700 रन बनाए हैं।