ENG vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका और फिर इस मैच को रद्द कर दिया गया। दोनों देशों के बीच तीसरे मैच का आयोजन मैनचेस्टर में किया गया था, लेकिन बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं किया जा सका और लगातार हो रही बारिश के बीच मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। तीसरे मैच के रद्द होने के साथ ही तीन मैचों की टी20आई सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई।

ड्रॉ रही टी20आई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का पहला मुकाबला 11 सितंबर को साउथैंप्टन में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन 13 सितंबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी करते हुए उसे 1-1 से ड्रॉ करा लिया। दूसरा मैच दोनों देशों के बीच कार्डिफ में खेला गया था। वहीं तीसरा मैच नहीं खेला जा सका और ये सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो गया। तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान मिचेल मार्श की जगह ट्रेविस हेड को बनाया गया था।

खेली जाएगी 5 मैचों की वनडे सीरीज

तीन मैचों की टी20आई सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और फिर अन्य मुकाबले 21,24,27 और 29 सितंबर को खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के रेगुलर कप्तान जोस बटलर को आराम दिया गया है क्योंकि वो इंजर्ड हैं। उनकी जगह इस वनडे सीरीज के लिए हैरी ब्रुक को टीम का कप्तान बनाया गया है। जोस बटलर की जगह वनडे टीम में लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया गया है।