ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशल मैच आज यानी 8 सितंबर 2020 को साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऐसे में वह आखिरी मैच भी जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश आखिरी मैच अपने नाम कर वनडे सीरीज के लिए मनोबल हासिल करने की होगी। इस मैच में इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टी20 मैच जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जोस बटलर नहीं खेलेंगे। उन्होंने बायो सिक्योर बबल नियम तोड़ा था। इस कारण उन्हें तीसरे टी20 से बाहर कर दिया गया है।

पिच की बात करें तो यह एक प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक है। यह बात दोनों टीमों के लिए सकारात्मक है। यह पिच पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। एश्टन एगर और आदिल राशिद का रोज बाउल में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह इस मैच में भी कमाल दिखा सकते हैं। पावरप्ले के दौरान नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। पिछले गेम में ऑस्ट्रेलिया इस मामले में पिछड़ गई थी। इस मैच में भी दोनों टीमें 160 से ज्यादा का स्कोर हासिल करने की कोशिश में होंगी।

यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे यानी रात 10.00 बजे टॉस होगा। सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप SonyLiv ऐप पर विजिट कर सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एस्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।