कोरोनावायरस के बीच 6 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया आज यानी 4 सितंबर को अपना पहला टी20 मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 3 टी20 की सीरीज खेलनी है। सभी मैच साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 6 और तीसरा 8 सितंबर को खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंची है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में उसकी कोशिश इंग्लैंड को उसी के घर में मात देने की होगी। इंग्लैंड इस समय टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज है।

यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस मैच को सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देखा जा सकता है। इसे सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्र्रीम किया जा सकता है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बैंटन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एस्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।