Eng vs Aus Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल की शुरुआत हो चुकी है और इसके तहत ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज के रूप में इंग्लैंड में खेल चुकी है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नाथन लियोन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और दूसरी पारी में उन्होंने खेल के चौथे दिन लंच तक दो विकेट लेकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
WTC में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने नाथन लियोन
नाथन लियोन ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैसे ही हैरी ब्रुक को 46 रन पर आउट किया वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने गए। इससे पहले दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को भी 46 रन के स्कोर पर ही आउट किया और उन्हें एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट करवा दिया था। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए थे और अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। पहली पारी में लियोन ने अपनी गेंद पर ओली पॉप, हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली को आउट किया था।
WTC में नाथन लियोन का प्रदर्शन
नाथन लियोन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक किए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप के पहले साइकिल यानी 2019-21 के बीच कुल 56 विकेट लिए थे और चौथे नंबर पर रहे थे। इसके बाद दूसरे सीजन यानी 2021-23 के साइकिल में वो विकेट लेने के मामले में अव्वल रहे और इस दौरन कुल 88 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने कुल 5 विकेट भारत के खिलाफ लिए जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में अब तक खबर लिखे जाने तक वो कुल 6 विकेट ले चुके हैं।