दुनिया के दो सबसे बड़े सोशल नेटवर्क के मालिक एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग जल्द ही एमएमए की केज फाइट में नजर आ सकते हैं। यह दोनों फाइनट के लिए तैयार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर ही दोनों के बीच इस मैच को लेकर चर्चा हुई और अब फैंस इस इंतजार में हैं कि यह मुकाबला कब खेला जाएगा।

यह सबकुछ बुधवार को शुरू हुआ जब एलन मस्क ने जकरबर्ग पर तंज मारते हुए ट्वीट किया। जकरबर्ग की कंपनी ट्विटर जैसा ही प्लेफॉर्म लॉन्च करने की कोशिश में है। इसी बात पर चुटकी लेते हुए मस्क ने ट्वीट किया था, ‘यह दुनिया जकरबर्ग के अंगूठे के नीचे रहने का इंतजार नहीं कर सकती’। इसी दौरान किसी यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा कि मस्क को जकरबर्ग के बारे में ऐसा कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए।

मस्क के ट्वीट से शुरू हुआ पूरा मामला

मस्क ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘मैं एक केज मैच के लिए तैयार हूं अगर वह है तो’। यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ और जकरबर्ग की नजर भी इस पर गई। जकरबर्ग ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘मुझे मैच के लिए जगह बताओ’। मस्क के लिए यह फाइट आसान नहीं होगी क्योंकि जकरबर्ग इस खेल में काफी अच्छे हैं।

यूएफसी ने की फाइट की पुष्टि

यूएफसी के अध्यक्ष डाना व्हाइट ने इस बात की पुष्टि की है कि मस्क और जकरबर्ग दोनों इस फाइट के लिए काफी गंभीर हैं। उन्होंने दावा किया दोनों ने उनसे बात की है। टीएमजेड से बातचीत में व्हाइट ने बताया कि मार्क ने उनसे फोन करके पूछा कि क्या मस्क वाकई में फाइट चाहते हैं। जब डाना ने मस्क से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर गंभीर है।

इतिहास की सबसे बड़ी फाइट

अगर ऐसा होता है इस इतिहास की सबसे बड़ी फाइट माना जाएगा और यह सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। मस्क ने जकरबर्ग को जगह भी बता दी है। उन्होंने लॉस एंजेलेज ओक्टागन में फाइट रखने की बात कही है। दोनों फाइट के लिए ट्रेनिंग भी करने लगे हैं। जकरबर्ग मार्शल आर्ट्स करते आए रहे हैं। उन्होंने जियू-जित्सू के टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा लेते थे।