कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में उरूग्वे और पराग्वे ने ग्रुप-ए के मैच जीतकर के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुरुवार (24 जून) को उरूग्वे ने बोलिविया को 2-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की। दूसरी ओर, पराग्वे ने चिली को इसी अंतर से हराया। अर्जेंटीना ग्रुपए में सात अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि पराग्वे के छह अंक हैं। चिली के पांच और उरूग्वे के चार अंक है। बोलिविया खाता नहीं खोल सका है।
उरूग्वे का खाता बोलिविया के गोलकीपर कार्लोस लाम्पे के आत्मघाती गोल से खुला जो उन्होंने 40वें मिनट में किया। एडिंसन कावानी ने 79वें मिनट में दूसरा गोल दागा। कवानी का इंटरनेशनल मैच में यह 52वां गोल है। उन्होंने उरूग्वे के लिए अब तक 121 मैच खेले हैं। उनका प्रति मैच गोल औसत 0.43 है। कवानी ने सबसे ज्यादा गोल के मामले में फ्रांस के दिग्गज फुटबॉल थियरी हेनरी के पीछे छोड़ दिया। हेनरी ने 123 मैच में 51 गोल दागे थे।
दूसरे मैच में पराग्वे के लिए ब्राइयान सामुडियो ने 33वें मिनट में हेडर पर पहला गोल किया। इसके बाद मिगुल अलमिरोन ने 58वें मिनट में दूसरा गोल दागा। उरूग्वे और पराग्वे का मुकाबला में सोमवार (28 जून) को होगा। विजेता टीम को क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना करना पड़ सकता है। ब्राजील अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है। वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुका है। 2 जुलाई को वह ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगा।
दूसरी ओर, CONMEBOL ने कोपा अमेरिका के संगठन की आलोचना करने पर गुरुवार को ब्राजील के कोच टिटे पर 5,000 डॉलर (करीब 3 लाख 71 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया। इससे पहले टूर्नामेंट की आलोचना करने पर बोलीविया के एक खिलाड़ी पर भी प्रतिबंध लगा था। टिटे ने 12 जून को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कोपा अमेरिका को उनके देश में “भ्रामक तरीके से” स्थानांतरित कर दिया गया था।
CONMEBOL ने कहा कि ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ टिटे के खिलाफ फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सकता। CONMEBOL के अनुशासनात्मक आयोग के अध्यक्ष एडुआर्डो ग्रॉस ब्राउन ने कहा कि अगर वह टूर्नामेंट के आयोजकों की फिर से आलोचना करते हैं तो नए दंड भुगतने पड़ सकते हैं। रियो डी जनेरियो में कोलंबिया के खिलाफ ब्राजील की अंतिम मिनट में 2-1 से जीत के बाद बुधवार (23 जून) को टिटे ने कोपा अमेरिका की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं इस पिच को भयानक नहीं कहूंगा, लेकिन फुटबॉल खेलना बहुत बुरा है, यह पूरे मैच को प्रभावित करता है।’’