क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो चर्चा का विषय बनता है। क्रिस गेल हों या पोलार्ड इनकी मस्ती का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है। वहीं, आईपीएल के दौरान तो आपने चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो के गाने और डांस तो खूब देखें ही होंगे जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा इस प्रतिभा के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनका ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है लेकिन, खास बात है कि यह डांस इस बार उनकी डांस पार्टनर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सनी लियोन के साथ है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी लियोन ड्वेन ब्रावो के साथ उनके फेमस ‘चैपिंयन सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। ये वीडियो ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने सनी को टैग भी किया। दोनों हाल ही में सनबर्न फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। इस दौरान ही दोनों ने फैन्स के साथ स्टेज पर खूब मस्ती की। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि सनी लियोन इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला होस्ट कर रही हैं। उन्होंने जिस्म-2 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद कई फिल्मों में सनी ने अपने आइटम सांग्स से सुर्खियां बंटोरी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की बात करें तो अफगानिस्तान के साथ सीरीज के बाद अब ये टीम 6 दिसंबर से भारत के साथ सीरीज खेलेगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि इस सीरीज में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं।