रिवर साइड ग्राउंड में आज यानी कि 27 अगस्त को टी-20 ब्लास्ट का एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच डरहम और वारविकशायर के बीच हो रहा है। ये मैच नार्थ ग्रुप में खेला जा रहा है। डरहम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि ये घरेलू मैदान पर उसका आखिरी मैच है।

अंकतालिका के लिहाज से देखें तो डरहम की टीम ने 12 में से 4 मैच जीते हैं और वो अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। जबकि वारविकशायर की बात करें तो इस टीम ने 12 में से 3 मुकाबले ही जीते हैं और वो सबसे निचले पायदान पर स्थित है। इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

डरहमः डी आर्सी शॉर्ट, स्कॉट स्टील, हैरी अडैर, पीटर हैंड्सकॉम्ब (w / c), गैरेथ हर्टे, ग्राहम क्लार्क, बेन राइन, लियाम ट्रेवस्किस, जेम्स वीगेल, मैटी पॉट्स, नाथन हेमिंगटन।

वारविकशायरः डोमिनिक सिबली, सैम हैन, एड पोलक, मैथ्यू लैम्ब, विल रोड्स, माइकल बर्गेस (डब्ल्यू), क्रिस ग्रीन, एलेक्स थॉमसन, जीतन पटेल (सी), जॉर्ज गैरट, जेम्स वेनमैन।

 

Live Blog

Highlights

    20:43 (IST)27 Aug 2019
    बल्लेबाजों पर होगी अधिक जिम्मेदारी

    इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों से काफी ज्यादा उम्मीदें होगी। देखना होगा कि आखिर वो इन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं। डरहम को खास रणनीति बनानी होगी।

    20:09 (IST)27 Aug 2019
    अंकतालिका पर डालें नजर

    अगर अंकतालिका पर नजर डालें तो डरहम की टीम ने 12 में से 4 तो वारविकशायर ने 12 में से 3 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में दोनों के लिए ही ये मैच जीतना काफी जरूरी है। 

    19:13 (IST)27 Aug 2019
    डार्सी शॉट पर रहेगी नजर

    इस मुकाबले में डरहम को उम्मीद होगी कि डार्सी शॉट अच्छी लय में दिखें। उनका फॉर्म में होना टीम के लिए काफी जरूरी होगा। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो किस लय में दिखते हैं।