Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबले साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ जोन ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 536 रन का मजबूत स्कोर नॉर्थ जोन के खिलाफ बनाया। साउथ जोन के लिए ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन ने सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बल्ला नहीं चला।

अजहरुद्दीन ने खेली 11 रन की पारी, दोहरे शतक से चूके एन जगदीशन

साउथ जोन के बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि कप्तान अजहरुद्दीन का बल्ला नहीं चला और वो 11 के स्कोर पर चलते बने। वहीं एन जगदीशन ने शानदार पारी खेलते हुए 197 रन बनाए और वो सिर्फ 3 रन से दोहरे शतक से चूक गए। देवदत्त पडीक्कल ने पहली पारी में 57 रन बनाए तो वहीं रिकी भुई ने भी 54 रन की अहम पारी खेली। टीम के निचले क्रम के खिलाड़ी तनय त्यागराजन ने 58 रन का स्कोर टीम के लिए बनाया।

निशांत सिंधू ने लिए 5 विकेट, अंशुल कंबोज को मिली 2 सफलता

साउथ जोन के खिलाफ पहली पारी में नॉर्थ जोन के लिए निशांत सिंधू ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 47.2 ओवर में 125 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। सिंधू ने पहली पारी में तन्मय अग्रवाल, मोहित काले, रिकी भुई, गुरजनप्रीत सिंह और वासुकी कौशिक को अपना शिकार बनाया। वहीं इस टीम के लिए अंशुल कंबोज ने भी 2 सफलता हासिल की और उन्होंने देवदत्त पडीक्कल और विरोधी टीम के कप्तान अजहरुद्दीन को अपना शिकार बनाया।