Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इंडिया ए का सामना इंडिया डी के साथ हो रहा है जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। इस मैच की दूसरी पारी में इंडिया ए के लिए ओपनिंग करते हुए पहले प्रथम सिंह ने शतक लगाया और फिर इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने भी अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली। कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।

इस मैच की पहली पारी में इंडिया ए ने बल्लेबाजी करते हुए शम्स मुलानी के 89 रन और तनुष कोटियान के 53 रन की पारी के दम पर 290 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया डी ने पहली पारी में 193 रन बनाए। पहली पारी में इंडिया डी के लिए देवदत्त पडीक्कल ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली, लेकिन पहली पारी में इंडिया ए को 97 रन की बढ़त मिली। इसके बाद प्रथम सिंह और तिलक वर्मा की शतकीय के दम पर इंडिया ए ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 469 रन की बढ़त हासिल कर ली।

तिलक वर्मा और प्रथम सिंह ने लगाए शतक

इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज प्रथम सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 189 गेंदों पर 122 रन बनाए और उन्होंने उस पारी के दौरान एक छक्का और 12 चौके जड़े। प्रथम के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 87 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए जबकि रियान पराग बड़ा स्कोर कर पाने में सफल नहीं हो पाए और उन्होंने अपना विकेट 20 रन पर गंवा दिया।

दूसरी पारी में तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए इंडिया ए के लिए शानदार पारी खेलते हुए अपना शतक 177 गेंदों पर पूरा किया। तिलक वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके लगाए और इससे पता लगता है कि उन्होंने कितने धैर्य के साथ ये पारी खेली। ये तिलक वर्मा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 5वां शतक भी रहा जबकि इस सीजन में ये उनके बल्ले से निकला पहला शतक रहा।