Duleep Trophy 2024 Match Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 के फर्स्ट राउंड के मुकाबले में इंडिया ए का सामना इंडिया बी के साथ हुआ। इस मैच की दूसरी पारी में इंडिया बी 184 रन पर आउट हो गई थी और उसकी कुल बढ़त 274 रन हो गई थी। इसके बाद इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 198 रन पर आउट हो गई और उन्हें 76 रन से हार मिली। इस मैच में इंडिया बी के लिए पहली पारी में 181 रन बनाने वाले मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। रियान पराग ने 31 रन बनाए जबकि मयंक अग्रवाल 3 रन पर आउट हो गए। दूसरी पारी में तानुष कोटियान और ध्रुव जुरैल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शिवम दुबे और कुलदीप यादव ने 14-14 रन की पारी खेली। आखिरी समय पर आकाशदीप ने 42 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए और रन आउट हो गए। इंडिया बी की तरफ से दूसरी पारी में यश दयाल ने 3 जबकि मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को 2-2 सफलता मिली। वाशिंगटन सुंदर और नीतिश रेड्डी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

इंडिया बी के लिए ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में अपना अर्धशतक सिर्फ 34 गेंदों पर पूरा किया। पंत ने 61 रन बनाए। सरफराज खान ने दूसरी पारी में 36 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जबकि मुशीर खान डक पर आउट हो गए। मुशीर खान ने इस मैच की पहली पारी में 181 रन बनाए थे। इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में आकाशदीप ने 5 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। आवेश खान और तानुष कोटियान ने 1-1 विकेट लिए।

इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराया

इंडिया सी ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी को 4 विकेट से हरा दिया। इंडिया सी को दूसरी पारी में जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 6 विकेट पर 233 रन बनाकर 4 विकेट से मैच को जीत लिया। इंडिया सी की जीत में स्पिनर मानव सुतार चमके जिन्होंने इस मैच में 7 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस जीत के बाद इंडिया सी ने 6 अंक अर्जित किए।

इंडिया ए प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेश खान, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद।

इंडिया बी प्लेइंग 11: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल

इंडिया सी प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, आर्यन जुयाल, ऋतिक शौकीन, विजयकुमार विशक, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान।

इंडिया डी प्लेइंग 11: देवदत्त पडिक्कल, यश दुबे, रिकी भुई, श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अक्षर पटेल, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आदित्य ठाकरे।

Live Updates
16:27 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 Live cricket score Ind A vs Ind B: इंडिया ए को मिली 76 रन से हार

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए को पहले ही मैच में इंडिया बी ने 76 रन से हरा दिया। इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 198 रन पर आउट हो गई और उन्हें 76 रन से हार मिली। इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली जबकि आखिरी समय पर आकाशदीप ने 43 रन बनाए। दूसरी पारी में इंडिया ए के लिए यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इंडिया ए के लिए पहली पारी में 181 रन की पारी खेलने वाले मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

16:06 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 Live cricket score Ind A vs Ind B: इंडिया ए का नौवां विकेट गिरा

इंडिया ए का नौवां विकेट आवेश खान के रूप में गिरा जिन्होंने 3 रन की पारी खेली। उन्हें नवदीप सैनी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। इंडिया बी को जीत के लिए अब सिर्फ एक विकेट की जरूरत है जबकि इंडिया ए को जीतने के लिए 88 रन चाहिए जो आसान नहीं दिख रहा है।

15:57 (IST) 8 Sep 2024
Live Cricket Score: कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा

कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। आवेश खान 2 और आकाश दीप 30 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए ने 8 विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। उसे 95 रन की जरूरत है।

15:45 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: आकाशदीप और कुलदीप यादव क्रीज पर

इंडिया ए ने 7 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 111 रन चाहिए। आकाशदीप 17 और कुलदीप यादव 14 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 41 गेंद पर 23 रन की साझेदारी।

15:29 (IST) 8 Sep 2024
India A vs India B LIVE Score: केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट

केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार को उनका विकेट मिला। आकाशदीप 1 और कुलदीप यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए ने 7 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 128 रन चाहिए।

14:44 (IST) 8 Sep 2024
India A vs India B LIVE Score: केएल राहुल और कुलदीप यादव क्रीज पर

दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड के चौथे दिन इंडिया ए ने 6 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 143 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 50 और कुलदीप यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर।

14:36 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: केएल राहुल का अर्धशतक

इंडिया ए ने 6 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 144 रन चाहिए। केएल राहुल 50 और कुलदीप यादव 50 रन बनाकर क्रीज पर।

14:00 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: केएल राहुल और कुलदीप यादव क्रीज पर

इंडिया ए ने 6 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 161 रन चाहिए। केएल राहुल 36 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर। यश दयाल और वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे हैं।

13:26 (IST) 8 Sep 2024
LIVE Cricket Score: शिवम दुबे को नितीश रेड्डी ने पवेलियन भेजा

शिवम दुबे को नितीश रेड्डी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। इंडिया ए ने 99 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। जीत के लिए 176 रन चाहिए। शिवम दुबे 14 और केएल राहुल 29 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज कुलदीप यादव हैं।

12:44 (IST) 8 Sep 2024
Live Cricket Score: तनुष कोटियान को मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा

तनुष कोटियान को मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा। इंडिया ए ने 76 रन पर 5 विकेट गंवा दिए है। जीत के लिए 199 रन चाहिए। केएल राहुल 20 रन बनाकर क्रीज पर। शिवम दुबे नए बल्लेबाज हैं।

12:05 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: इंडिया ए ने चौथे दिन लंच तक 4 विकेट पर 76 रन बनाए

इंडिया ए ने चौथे दिन लंच तक 4 विकेट पर 76 रन बना लिए। जीत के लिए 199 रन चाहिए। केएल राहुल 20 और तनुष कोटियान बगैर खाता खोले क्रीज पर। मयंक अग्रवाल 3, शुभमन गिल 21 और रियान पराग 31 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया बी के लिए यश दयाल ने 3 और नवदीप सैनी ने 1 विकेट लिया।

11:56 (IST) 8 Sep 2024
Live Cricket Score: ध्रुव जुरेल को यश दयाल ने पवेलियन भेजा

ध्रुव जुरेल को यश दयाल ने पवेलियन भेजा। वह गोल्डेन डक हुए। केएल राहुल 20 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए ने 4 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 199 रन चाहिए।

11:50 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: शुभमन गिल को नवदीप सैनी ने पवेलियन भेजा

शुभमन गिल को नवदीप सैनी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। केएल राहुल 19 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन। जीत के लिए 200 रन चाहिए।

11:18 (IST) 8 Sep 2024
Live Cricket Score: मयंक अग्रवाल को यश दयाल ने पवेलियन भेजा

मयंक अग्रवाल को यश दयाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। रियान पराग 18 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। यश दयाल ने उन्हें भी पवेलियन भेजा। इंडिया ए ने 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 224 रन चाहिए। शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर।

10:35 (IST) 8 Sep 2024
India B ने India A को दिया 275 का टारगेट

खलील अहमद ने यश दयाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। मुकेश कुमार बगैर खाता खोले नाबाद रहे। इंडिया बी की टीम दूसरी पारी में 184 रन पर आउट हो गई। उसके पास 274 रन की बढ़त है। इंडिया ए को 275 रन का टारगेट मिला। इंडिया बी के लिए ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में अपना अर्धशतक सिर्फ 34 गेंदों पर पूरा किया। पंत ने 61 रन बनाए। सरफराज खान ने दूसरी पारी में 36 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जबकि मुशीर खान डक पर आउट हो गए। मुशीर खान ने इस मैच की पहली पारी में 181 रन बनाए थे। इंडिया ए के लिए आकाशदीप ने 5 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। आवेश खान और तानुष कोटियान ने 1-1 विकेट लिए।

10:23 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: आकाशदीप ने पांचवां विकेट झटका

आकाशदीप ने पांचवां विकेट झटका। उन्होंने नवदीप सैनी को पवेलियन भेजा। सैनी ने 13 रन बनाए। यश दयाल 8 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया बी ने 176 रन पर 9 विकेट गंवाए। बढ़त 266 रन की हुई।

10:09 (IST) 8 Sep 2024
Live Cricket Score: वाशिंगटन सुंदर आउट

आकाशदीप ने इंडिया बी पर कहर बरपाया है। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजकर चौथा विकेट झटक लिया। उन्होंने 9 रन बनाए। इंडिया बी ने 8 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। यश दयाल बगैर खाता खोल क्रीज पर। नए बल्लेबाज नवदीप सैनी 6 रन बनाकर क्रीज पर।

09:56 (IST) 8 Sep 2024
India A vs India B LIVE Score: आकाशदीप ने आर साई किशोर को पवेलियन भेजा

आकाशदीप ने आर साई किशोर को पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। इंडिया बी ने 36.2 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बना बना लिए हैं। नवदीप सैनी 4 और वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर क्रीज पर। आकाशदीप का यह तीसरा विकेट था।

09:10 (IST) 8 Sep 2024
Duleep Trophy 2024 LIVE Cricket Score: इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला जारी

दलीप ट्रॉफी 2024 के फर्स्ट राउंड का आज चौथा दिन है। इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने 6 विकेट पर 150 रन बना लिए। कुल बढ़त 240 रन की हो गई है। वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

17:11 (IST) 7 Sep 2024
India A vs India b, LIVE Score: इंडिया बी को मिली 240 रन की बढ़त

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने इंडिया ए के खिलाफ 6 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं और इस टीम की कुल बढ़त 240 रन की हो गई है। इंडिया ए की तरफ से तीसरे दिन ऋषभ पंत ने 61 रन तो वहीं सरफराज खान ने 46 रन की शानदार पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

16:17 (IST) 7 Sep 2024
India A vs India b, LIVE Score: ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक

इंडिया बी के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया। दूसरी पारी में मुशीर खान डक पर आउट हो गए तो वहीं सरफराज खान ने 36 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली।

15:42 (IST) 7 Sep 2024
India C vs India D, LIVE Score: इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हरा दिया

इंडिया सी ने अपने पहले मैच में इंडिया डी को 4 विकेट से हरा दिया। ऋुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया सी का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के मुकाबले ज्यादा अच्छी रही और इसका इनाम टीम को जीत के रूप में मिला। इंडिया सी की जीत में मानव सुतार की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने पहली पारी में एक विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट चटकाए। इंडिया सी को जीत के लिए इस मैच में 232 रन का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 233 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैज में जीत दर्ज की।

14:46 (IST) 7 Sep 2024
India A vs India b, LIVE Score: टी तक इंडिया बी ने बनाए 33 रन

इंडिया बी ने तीसरे दिन टी तक तीन विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 10 और सरफराज खान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम की लीड 123 तक पहुंच गई हैं।

14:09 (IST) 7 Sep 2024
India C vs India D, LIVE Score: रजत पाटीदार आउट

38वें ओवर में सारांश जैने ने रजत पाटीदार को महज 44 रन के स्कोर आउट किया। पाटीदार स्टंप हुए। वहीं अगले ओवर में आर्यन जुयाल अर्शदीप सिंह का शिकार बने। जुयाल ने 74 गेंदों में 47 रन बनाए। जुयाल ने पारी में तीन चौके और एक छक्का जमाया।

14:02 (IST) 7 Sep 2024
India A vs India b, LIVE Score: 231 पर सिमटी इंडिया ए की पारी

इंडिया ए की पारी 231 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से केएळ राहुल ने 37, मयंक अग्रवाल ने 36 और तनुष कोटियान ने 32 रन की पारी खेली। वहीं इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 3-3 और साई किशोर ने दो विकेट लिए।

13:42 (IST) 7 Sep 2024
India A vs India b, LIVE Score: तनुष कोटियान आउट

71वें ओवर में साई किशोर ने तनु कोटियान ने को आउट किया। तनुष के बल्ले किनारे पर गेंद लगी और विकेटकीपर मुशीर खान ने कैच लपका। तनुष ने 71 गेंदों में 32 रन बनाए। वहीं इसके बाद मुकेश कुमार ने आकाश दीप को आउट किया।

13:07 (IST) 7 Sep 2024
India C vs India D, LIVE Score: आकाशदीप और तनुष की साझेदारी

67 ओवर के बाद इंडिया ए ने 219 रन बना लिए हैं। आकाशदीप और तनुष के बीच 18 रन की साझेदारी हुई है। टीम जीत से 102 रन दूर है।

12:37 (IST) 7 Sep 2024
India A vs India b, LIVE Score: इंडिया ए ने लंच तक बनाए 208 रन

लंच ब्रेक तक इंडिया ए ने सात विकेट खोकर 208 रन बनाए। आकाश दीप पांच और तनुष कोटियान 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वह अब भी इंडिया एक के 321 के स्कोर से 113 रन पीछे है।

11:47 (IST) 7 Sep 2024
India C vs India D, LIVE Score: कुलदीप यादव हुए एलबीडब्ल्यू

मुकेश कुमार ने कुलदीप यादव को एलबीडब्ल्यू किया। कुलदीप गेंद को डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पैड से टकरा गई। कुलदीप केवल एक ही रन बना पाए। टीम का स्कोर अब 201/ 7 है।

11:45 (IST) 7 Sep 2024
India C vs India D, LIVE Score: इंडिया सी ने खोए 2 विकेट

14वें ओवर में सारांश जैन ने ऋतुराज गायकवाड़ को श्रेयस अय्यर के हाथों आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। गायकवाड़ ने 46 गेंदों में 48 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। इससे पहले उन्होंने साई सुदर्शन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।