Duleep Torphy: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्होंने इस बात को फिर से साबित किया। दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में उन्हें आखिरी वक्त पर इंडिया बी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और फिर उन्होंने कमाल करते हुए अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 7वां शतक ठोक दिया। इस सीजन में इशान किशन का ये पहला मैच है और पहले ही मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी उपयोगिता साबित की और जता दिया कि उन्हें चूका हुआ नहीं मान सकते।
इशान किशन ने लगाया शतक
इशान किशन को बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध से इस सीजन में इसलिए बाहर कर दिया था क्योंकि उन्होंने घरेलू मैचों में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन अपनी गलती सुधारते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया और फिर आते ही मैदान पर धमाका भी कर दिया। इशान किशन ने इस मैच में अपना शतक 103 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 14 चौके लगाए। इस मैच में इशान किशन ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली और मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
दलीप ट्रॉफी में खेलने से पहले इशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे थे और वहां भी उन्होंने इस सीजन में शतक लगाया था।इशान किशन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 50 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 3063 रन बनाए हैं और 6 शतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इशान किशन का बेस्ट स्कोर अब तक का 273 रन रहा है। उन्होंने इन मैचों में विकेट के पीछे 101 कैच भी पकड़े हैं जबकि 11 खिलाड़ियों को स्टंप आउट करने में सफलता हासिल की है।