टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी दिनेश कार्तिक आज ‘क्लीन बोल्ड’ होने जा रहा है। नहीं समझे आप, भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और स्कवॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल आज शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे।

ख़बर है कि इन दोनों खिलाड़ी की शादी एक बार नहीं बल्कि दो बार धूम-धाम से की जाएगी।

पहले शादी क्रिस्चियन धर्म की रीति-रिवाज के हिसाब से होगी और फिर हिंदू रीति-रिवाज से।

आपको बता दें कि कार्तिक जहां हिंदू परिवार के हैं तो वहीं दीपिका ईसाई समुदाय से हैं।

यही वजह है कि आज पहले ईसाई रीती-रिवाज़ से शादी होगी। दोनों की सगाई दो साल पहले साल 2013 में हो चुकी है।
सूत्रों की मानें तो इस शादी समारोह का आयोजन चेन्नई में किया गया है।