भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को उनके मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जाना जाता है। वह चाहे मैदान पर हो या उसके बाहर, अपने साथ के लोगों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उनके इंस्टाग्राम कैप्शन भी इसका सबूत है। अपनी पत्नी दीपिका को शादी के नौ साल पूरे होने की विश भी दिनेश कार्तिक ने बड़े मजेदार अंदाज में दी।
दिनेश कार्तिक ने शेयर की तस्वीर
दिनेश ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह किसी लैब में बैठे नजर आ रहे थे। उन्होंने सफेद रंग का कोट पहना हुआ था और टेबल पर कुछ चीजे बना रहे थे । दिनेश कार्तिक ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘यहां क्या हो रहा है।’ फैंस ने इसके लिए अलग-अलग जवाब दिए। कार्तिक ने 5 घंटे बाद खुद ही इसका जवाब दे दिया।
दीपिका पल्लीकल को दी बधाई
दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरी पिछली पोस्ट में (लैब वाली पोस्ट) में जिसने भी पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं मैं उन्हें जवाब दे देता हूं। मैं दीपिका के साथ अपनी केमिस्ट्री बचाने के लिए काम कर रहा था। शादी की नौवीं सालगिरह आपको बहुत मुबारक हो।’