दिनेश कार्तिक अपनी प्रतिभा के अनुसार क्रिकेट करिअर में मुकाम नहीं पा सके। लेकिन दिनेश कार्तिक को इसका कोई मलाल नहीं है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि उनका अभी तक का सफर काफी मजेदार रहा है। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो अपने अतीत में जीते हैं। दिनेश ने कहा कि उनकी यादाश्त बहुत कमजोर है और कई बार तो उन्हें लोगों के नाम तक याद नहीं रहते। द टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान धोनी के कारण उनके करिअर को पहुंचे नुकसान के सवाल पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘यह सिर्फ एक पहलू है। मैं इस बात को इस तरह नहीं देखता। मेरा मानना है कि जब धोनी क्रिकेट के सभी प्रारुपों में खेलते थे, तब मेरी कोशिश होती थी कि मैं किस तरह से टीम में अपनी जगह बनाऊं।’
आईपीएल के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा हुआ है। आज भारतीय क्रिकेटर दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं, जिससे उनके कॉन्फिडेंस में इजाफा हुआ है। आईपीएल में दबाव पर कार्तिक ने कहा कि यहां मोमेंटम काफी अहम है। अगर आप सही मोमेंटम से सही दिशा में जा रहे हैं तो ठीक है, अगर आपने मोमेंटम लूज किया तो आप बड़ी तेजी से नीचे गिरने लगते हैं। आईपीएल एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड की तरह है। केकेआर की कप्तानी करने के सवाल पर कार्तिक ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी खुद के प्रदर्शन से प्रेरित होते हैं और हार और जीत को समान रुप से लेने की कोशिश करते हैं।
अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछे जाने पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि ऐसे कई कप्तान हैं, जिन्हें वह फॉलो करने की कोशिश करते हैं। इनमें राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। लेकिन वह जिस कप्तान से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, वो हैं भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली। कोहली की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा कि विराट, जिस तरह से अपने प्रदर्शन से टीम को लीड करते है, वह उन्हें काफी प्रभावित करता है। आईपीएल में अभी तक अपनी टीम के प्रदर्शन पर कार्तिक ने कहा कि अभी उनकी टीम का पूरा जोर प्ले ऑफ में जगह बनाने पर है। एक बार प्ले ऑफ में जगह बन जाने पर वह आगे की रणनीति तय करेंगे। जब कार्तिक से उनके पसंदीदा स्कवैश खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मैं दीपिका का नाम नहीं लूंगा तो मेरी शादी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए आप मेरा जवाब जानते हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल एक मशहूर स्कवैश खिलाड़ी हैं।