भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले साल ही आईपीएल समेत इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था। मगर उसके बाद आईपीएल में अपनी पूर्व टीम आरसीबी के लिए वह 2025 के सीजन में बतौर मेंटोर नजर आए। खास बात यह रही कि आरसीबी की टीम इस सीजन पहली बार चैंपियन भी बनी। उससे पहले आईपीएल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कार्तिक ने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 में भी हिस्सा लिया था। अब वह दुनिया की एक और टी20 लीग खेलते नजर आएंगे। एसएटी20 के बाद कार्तिक ने अब आईएलटी20 लीग की टीम शारजाह वॉरियर्स को ज्वॉइन कर लिया है। वह शारजाह वॉरियर्स के साथ जुड़े हैं।

उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाजी कुसल मेंडिस की टीम में जगह ली है। इस टीम के कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी हैं। गौरतलब है कि एसए टी20 लीग में दिनेश कार्तिक पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस लीग में डेब्यू करते हुए 6 पारियों में 97 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, यह आंकड़े उनके ओवरऑल टी20 आंकड़ों से एकदम अलग हैं। वहीं आईपीएल करियर में भी कार्तिक ने खूब धूम मचाई थी। अब देखना होगा शारजाह के लिए उनका बल्ला कितना जलवा बिखेरता है।

क्या बोले दिनेश कार्तिक?

दिनेश कार्तिक ने आईएलटी20 लीग के लिए शारजाह की टीम से जुड़ने पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईएलटी20 टूर्नामेंट के लिए शारजाह वॉरियर्स टीम से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि वे एक युवा टीम है और जो कुछ खास करने की ख्वाहिश रखते हैं। मैं यहां आकर खुश हूं। शारजाह भी उन प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक है जहां हर कोई खेलना चाहता है। शारजाह वॉरियर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा है।’’

कैसे हैं दिनेश कार्तिक के आंकड़े?

दिनेश कार्तिक के करियर की बात करें तो उनके नाम कुल 412 टी20 मैचों में 7437 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस दौरान 136.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ 35 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 142.61 स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 257 मुकाबले खेलते हुए 4842 रन बनाए थे। उनके नाम आईपीएल में 22 अर्धशतक भी दर्ज हैं।