वेस्टइंडीज दो बार टी20 विश्व चैम्पियन रह चुकी है लेकिन आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि कैरेबियाई टीम के लिये निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में खोया गौरव हासिल करना मुश्किल होगा । टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमा चुके गेल ने 103 टेस्ट में 7214 रन बनाये हैं । गेल ने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा ,‘वेस्टइंडीज के लिये टेस्ट क्रिकेट में उस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है जो कभी उसका हुआ करता था ।’ उन्होंने कहा ,‘आधुनिक क्रिकेट का ढांचा ऐसा है कि पुराना गौरव लौटाना मुश्किल है क्योंकि अब छोटे प्रारूप का क्रिकेट काफी हो रहा है और लोगों की रूचि उसमें है । लंबे प्रारूप में अधिक एकाग्रता की जरूरत है और निरंतरता के लिये अनुशासन जरूरी है ।’
उन्होंने कहा ,‘यदि आप टी20 क्रिकेट की सफलता पर नजरें डाले तो छोटे प्रारूप के कारण आक्रामक खेल दिखाना संभव है । यदि आप मुझसे कायाकल्प की बात करें तो यह अभी मुश्किल है ।’ गेल ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के युवा दुनिया भर में आकर्षक निजी टी20 लीग से प्रलोभित होते हैं ।
उन्होंने कहा ,‘ इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि अगली पीढी के कैरेबियराई क्रिकेटर टी20 लीग में अधिक दिखेंगे । यदि आप पेशेवर क्रिकेटर हैं तो आप अच्छा कैरियर चाहते हैं । दुनिया भर में इतनी लीग हो रही है कि इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा । यदि कोई खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है और फिट है तो 40 के पार भी टी20 लीग खेल सकता है

