रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी बड़ी बहन अर्चिता पटेल के लिए एक भावनात्मक पत्र लिखा है। अर्चिता पटेल का पिछले शनिवार (9 अप्रैल) को निधन हो गया था। इस दुखद घटना के बाद हर्षल पटेल ने कुछ दिनों के लिए आरसीबी टीम के बॉयो-बबल को छोड़ दिया और अपने घर चले गए थे। इस कारण वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में खेलने से चूक गए। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हर्षल पटेल की कमी बहुत खली थी। उसे 23 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

हर्षल पटेल के रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर बॉयो-बबल में लौट आए। वह 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेले और टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद भावुक हर्षल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत बहन के लिए इमोशनल लेटर लिखा। पत्र में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने उन पलों को याद किया जो दोनों ने आईपीएल शुरू होने से पहले साझा किए थे।

अपनी बहन को खोने पर दिल का दर्द बयां करते हुए हर्षल पटेल ने लिखा, ‘दीदी, आप हमारे जीवन में सबसे उदार और सबसे खुशमिजाज इंसान थीं। आपने अपने जीवन की अंतिम सांस तक चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ अविश्वसनीय कठिनाइयों का सामना किया। जब मैं आपके साथ अस्पताल में था तो आपने मुझसे कहा था कि अपने खेल पर ध्यान दो और मेरी चिंता मत करो। वे शब्द ही एकमात्र कारण थे कि मैं कल रात वापस मैदान पर उतर पाया।’

हर्षल ने आगे लिखा, ‘अब मैं आपको याद करने और सम्मान देने के लिए बस इतना ही कर सकता हूं। मैं वह सब कुछ करना जारी रखूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व हो। मैं आपको अपने जीवन के हर पल, अच्छे और बुरे समय में मिस करूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपकी आत्मा को शांति मिले।’

हर्षल पटेल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद बहन के निधन की जानकारी मिली थी। हर्षल पटेल के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन काफी अच्छे रहे हैं। वे डेथ ओवर्स में प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं।