भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत का टॉप आर्डर फ्लॉप रहा जिसके चलते मध्य क्रम के बल्लेबाजों को खेलने का मौका मिला लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए और टीम अफगानिस्तान जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ मत्र 224 रन ही बना सकी। टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मध्य कर्म की जमकर आलोचना की। सचिन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भी आलोचना की और कहा की उनकी बल्लेबाजी में सकारात्मक रवैये की कमी दिखी। सचिन के इस कमेंट के बाद धोनी फैंस सचिन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कभी मास्टर ब्लास्टर भी ट्रोल होंगे ये किसने सोचा था। धोनी के फैंस सचिन को ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें ट्रोल करने के लिए लोग उनके द्वारा लगाए गए आखिरी शतक का स्कोरकार्ड शेयर कर लिख रहे हैं “धीमी पारी इसे कहा जाता है।” सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां शतक लगाया था वह उनके करियर की सबसे धीमी पारियों में से एक थी। सचिन को लोग उनकी नर्वस नाइंटिस को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा उन्हीं के कारण सचिन ने विश्व कप जीता, जिसे वह भारत के बेहतरीन प्लेयर्स के साथ भी नहीं जीत पाए।
सचिन ने इंडिया टुडे से पात करते हुए कहा ” मुझे थोड़ा निराशा हुई, यह बेहतर हो सकता था। सहित मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में सकारात्मकता की कमी दिखाई दी। धोनी और केदार जाधव की साझेदारी बेहद धीमी थी।” सचिन ने आगे कहा ” भारत ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ 34 ओवर बल्लेबाजी की और 119 रन बनाए। यह एक ऐसा पहलू है जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे।” बता दें धोनी और केदार जाधव ने पांचवें विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी की थी। उन्होंने 84 गेंद में सिर्फ 57 रन की साझेदारी की जिसमें धोनी का योगदान 36 गेंद में 24 रन जबकि जाधव ने इस 48 गेंद में 31 रन बनाए।