भारतीय क्रिकेटर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर अफवाहें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों अलग हो चुके हैं। चहल और धनश्री ने तलाक की अफवाहों पर कोई सफाई नहीं दी है हालांकि दोनों ही सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में एक-दूसरे पर तंज करते जरूर नजर आते हैं।
युजवेंद्र चहल ने पहले शेयर की तस्वीर
युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं जितना गिन सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है। तो मैं सिर्फ वो ही समय याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान, तब भी जब मुझे पता नहीं था।’

धनश्री ने दिया जवाब
धनश्री ने इस स्टोरी के लगभग एक घंटे बाद इंस्टाग्राम पर भगवान से जुड़ा ही पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं? अगर आप आज किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो ये जान लीजिए कि आपके पास ऑप्शन है। आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर आप भगवान को खुद को समर्पित कर सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं।’

लंबे समय से साथ नहीं दिखे चहल-धनश्री
धनश्री वर्मा एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे के साथ वाली कई तस्वीरें भी डिलीट कर दीं हैं। हालांकि दोनों ने अफवाहों को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं कहा है। चहल ने जनवरी में स्टोरी शेयर करते फैंस से अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘एक बेटे, एक भाई और एक मित्र के रूप में, मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप इन अटकलों में न पड़ें, क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है। मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छी कामना करना, शॉर्टकट अपनाने के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत से से सफलता हासिल करने का प्रयास करना सिखाया है और मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं।’