भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हुआ था। चहल के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है। चहल को उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने भी खास अंदाज में बधाई दी। हालांकि धनश्री का बर्थडे पोस्ट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।
धनश्री वर्मा ने चहल को किया बर्थडे विश
धनश्री ने चहल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने चहल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘ग्रेटेस्ट स्पिनर एंड अ विनर (सबसे उम्दा स्पिनर और विजेता), टीम को जीत दिलाने के लिए आपका जो जुनून है और प्रतिभा है वह आपकी सबसे बड़ी खूबी है। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। मैं हमेशा आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर रहूंगी। जन्मदिन बहुत मुबारक युजवेंद्र चहल।’
फैंस को पसंद नहीं आया पोस्ट
कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि धनश्री का यह पोस्ट देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि यह उन्होंने अपने पति के लिए लिखा है। पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिकेटर के लिए लिखा है। एक यूजर ने लिखा, ‘इस विश में मुझे बस ये एक क्रिकेट टीम का प्लेयर दिखा, एक भी शब्द पति वाला नहीं है जिसमें यह लगा कि यह इसका पति है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अपने पति को बधाई दे रही है या किसी प्लेयर को।’
कुलदीप यादव ने भी किया पोस्ट
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने भी चहल के लिए खास पोस्ट किया। उन्होंने चहल के सात दो तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘जन्मदिन बहुत मुबारक मेरे भाई।’ फैंस को कुलदीप का यह पोस्ट काफी पसंद आया। इस पोस्ट पर तीन घंटे में ही एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए।