वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच कार्डिफ के मैदान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। पिछले विश्वकप में फाइनल तक का सफर करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीजन का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में किया है। वहीं, पिछले कुछ समय से बैरंग दिख रही श्रीलंका की टीम के लिए इस महासमर का सफर निराशाजनक रहा है। हालांकि ये मैच कप्तान करुणारत्ने के लिए एक मामले में यादगार रहा और उनके नाम एक खास उपल्बधि जुड़ गई है।
इस मुकाबले में कप्तान करुणारत्ने ही इकलौते ऐसे श्रीलंकाई बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। वहीं बतौर कप्तान वो अपनी दोनों पहली इनिंग में अर्धशतक जड़ने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बतौर कप्तान अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 2010 में अपने दो शुरुआती मैच में 61 और 60 रनों की पारी खेली थी। हालांकि श्रीलंका के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में अभी सुधार की आवश्यकता है।
[bc_video video_id=”6043307222001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कार्डिफ के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को 136 रनों पर ही ऑलऑउट कर दिया। हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट झटके हैं। वहीं इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो कमाल के लय में नजर आए और दोनों ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी है।