Denmark Open: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने डेनमार्क ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में हारते-हारते बचीं। चैंपियनशिप के पहले दौर में सिंधु ने ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग को 22-20, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस मुकाबले में पारुपल्ली कश्यप का थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासीन से 13-21, 12-21 से हारकर पहले दौरे से बाहर हो गए। बता दें कि 775,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाला यह बैडमिंटन टूर्नामेंट डेनमार्क के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेंसे (ODENSE) स्थित ओडेंसे स्पोर्ट्सपार्क (ODENSE SPORTSPARK) में 15 20 अक्टूबर तक खेला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इस मुकाबले में 20 नंबर की छलांग लगाई और डच ओपन का सिंगल खिताब जीत लिया।
सिंधु अगस्त में विश्व चैंपियन बनने के बाद पिछले चार माह में चीन ओपन और कोरिया ओपन में भी दूसरे दौर तक पहुंची थी और उसके बाद बाहर हो गई थीं। उम्मीद यही है कि सिंधु कल होने वाले मुकाबला जीतकर तीसरे दौरे में प्रवेश करें।
विश्व में छठे नंबर की सिंधु ने इस सत्र में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का खिताब नहीं जीता है। सिंधू का विश्व में 16वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 5-0 का रिकार्ड है। सिंधु का मुख्य लक्ष्य ओलपिंक 2020 में प्रदर्शन करना है। 775,000 अमेरिकी डॉलर के इनामी राशि के इस मुकाबले में विश्व में आठवें नंबर की साइना नेहवाल भी खेलेंगी। काफी लंबे वक्त से वह मुश्किल दौर से गुजर रही है।
जनवरी में इंडोनेशिया ओपन जीतने के बाद से ही वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। वह चीन और कोरिया ओपन में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी थी। पिछली बार की फाइनलिस्ट साइना पहले दौर में जापान की 12वें नंबर की सयाका तकाहाशी से भिड़ेगी जिसने इस भारतीय खिलाड़ी को अगस्त में थाईलैंड ओपन में हराया था।
घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत भी डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत दिग्गज लिन डैन का सामना करेंगे।

