भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी ने वन डे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दीप्ति शर्मा और पूनम राउत की जोड़ी ने 320 रनों की साझेदारी कर यह कारनामा किया है। दोनों ने आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय श्रृंखला में किया। इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 249 रनों से करारी शिकस्त दी। दीप्ति ने 160 गेंदों पर रिकॉर्ड 27 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 188 रन बनाए, जो भारत की तरफ से एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड है। उन्होंने पूनम (109) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 320 रनों की साझेदारी की। यह पहला मौका है जब महिला वनडे मैच में किसी विकेट के लिए 300 रन से अधिक रन की साझेदारी की है। इन दोनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की मदद से भारत ने 358 रन भी बनाए, जो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।

सेनवेस पार्क पर सोमवार का दिन भारत की सलामी जोड़ी और रिकॉर्ड्स के नाम रहा। दीप्ति और पूनम दोनों ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले शतक जड़े। दीप्ति ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और एक समय वह दोहरा शतक बनाने की स्थिति में दिख रही थीं, लेकिन राचेल डेलानी की गेंद पर बोल्ड होने से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। पूनम भी आखिर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटी। उन्होंने अपनी पारी में 116 गेंदें खेली और 11 चौके लगाए। दीप्ति ने अपनी पारी में 27 चौके लगाए जो कि महिला वनडे में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद ज्यादा आक्रामक रवैया अपनाया। दीप्ति ने 126 गेंदों पर शतक पूरा किया था, लेकिन इसके बाद अगले 88 रन उन्होंने केवल 34 गेंदों पर बनाए।

जवाब में आयरलैंड की टीम 40 ओवरों में महज 109 रन ही बना सकती। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शिखा पांडे ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। आयरलैंड की तरफ से मैरी मालड्रोन ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।