महिला प्रीमियर लीग (WPL)के ऑक्शन में सोमवार को ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में बिकीं। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें इतनी रकम में खरीदा। वह स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रहीं। आगरा की इस खिलाड़ी ने बुधवार टी20 वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज खिलाफ इतिहास रचकर बताया कि वह आखिर क्यों भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी महंगी बिकीं। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके और इतिहास रच दिया।
दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं। उन्होंने 89वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि महिला क्रिकेट ही नहीं पुरुष क्रिकेट में भी कोई भारतीय गेंदबाज इंटरनेशन टी20 क्रिकेट में अबतक 100 विकेट नहीं ले पाया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्म में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले भारत की ओर से दूसरे नंबर पर पूनम यादव हैं। इस लेग स्पिनर ने 72 मैच में 98 विकेट लिए हैं। वहीं 90 से ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाजों मे इन दो महिला खिलाड़ियों के अलावा युजवेंद्र चहल 91 विकेट और भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 118 रन पर रोका
भारत ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 118 रन पर रोक दिया। स्टेफनी टेलर (42 रन) और शेमैन कैंपबेल (30 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन दीप्ति ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर भारत की वापसी कराई।
दीप्ति शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
भारत के लिए दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह ने चार ओवर में 22 रन और पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 21 रन ने भी 1-1 विकेट लिए। वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दीप्ति शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 89 मैच में उन्होंने 26.11 के औसत से 914 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 अर्धशतक जड़े हैं। गेंदबाजी की बात करें तो 89 मैच में 6.11 के इकॉनमी से 100 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 10 रन देकर 4 विकेट है।