भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी मशहूर स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। सब कुछ विपरीत होने के बावजूद दोनों एक हो गए। यहां तक की दीपिका ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वे क्रिकेटर्स और क्रिकेट से नफरत करती हैं। वह तब जब उनकी मां और उनके पिता दोनों क्रिकेटर रहे चुके हैं।
दीपिका पल्लीकल ने शिबानी डांडेकर के साथ एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे क्रिकेटर्स और क्रिकेट से आखिर क्यों नफरत करती हैं। उन्होंने कहा था कि,’मैं बहुत कुछ करती थी जीत दर्ज करती थी लेकिन कभी मुझे नाम नहीं मिलता था। लेकिन जब न्यूजपेपर खोलो सिर्फ क्रिकेट और क्रिकेटर्स को तवज्जो मिलती थी।’
हालांकि बाद में 18 अगस्त 2015 को उन्होंने भारत के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से शादी कर ली थी। वे कार्तिक की दूसरी पत्नी थीं। इससे पहले कार्तिक का अपनी पहली पत्नी के साथ तलाक हो चुका था। हाल ही में दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता भी बने थे। दोनों ने पहले क्रिश्चियन रिती रिवाज से और फिर दो दिन बाद हिंदू रिती रिवाज से शादी की थी।
दीपिका के पीछे पड़े थे कार्तिक और पीछे-पीछे चले गए थे इंग्लैंड
इस इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि,’उनकी मां और कार्तिक की मां एक दूसरे को जानती थीं। दिनेश ने एक दिन मुझे मैसेज किया और डिनर के लिए पूछा, लेकिन मैं बहाने बनाया करती थी कि मैं बाहर हूं, या यहां हूं। अगले दिन मैं सुबह जिम में थी और वहां दिनेश भी मिल गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारी फ्लाइट का क्या हुआ। मैंने कहा वो कैंसिल हो गई।’
उन्होंने बताया कि,’इसके बाद कार्तिक ने उनसे मिलने के लिए और बाहर जाने के लिए पूछा था। मैंने इस मंशा से उन्हें हां कहा कि मेरा पीछा छूटेगा। लेकिन इसके बाद वे मेरे साथ इंग्लैंड भी आ गए।’ यहां से ही दीपिका के दिल में भी दिनेश के लिए प्यार उमड़ना शुरू हो गया था। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी।
दिनेश कार्तिक के करियर में और उनकी पर्सनल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। भारतीय टीम से भी वे अंदर-बाहर होते रहे। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में केकेआर के लिए खेलते देखा गया था। वहीं दीपिका पल्लीकल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की महिला युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
2018 के राष्ट्रमंडल खेलों की युगल स्पर्धा में उन्होंने रजत और मिश्रित युगल में रजत पदक जीते थे। इसके बाद 2014 और 2018 के एशियाई खेलों में भी वह एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रही थीं। तो कभी क्रिकेटर्स से नफरत करने वाली दीपिका अब एक क्रिकेटर के साथ ही अपना जीवन खुशी-खुशी जी रही हैं।